पंजाब के सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के तार मुजफ्फरनगर से भी जुड़े ,पुलिस जुटा रही है गोपनीय जानकारी

Uttar Pradesh


मुजफ्फरनगर/बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार)। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार मुजफ्फरनगर से भी जुड रहे हैं। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर से सुन्दर नामक बदमाश का नाम जुड़ने से बुधवार को गांव युसुफपुर सुर्खियों का केंद्र बना रहा और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं पूरे दिन चलती रही। ग्रामीण गांव में पुलिस के आने का इंतजार भी करते रहे, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी गांव में नहीं पहुंचा । इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा अन्दरखाने बदमाश के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पंजाब राज्य के प्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार सप्लाई करने के लिए सुंदर नाम के व्यक्ति का कनेक्शन गांव यूसुफपुर से जुड़ने के कारण दिन भर लोगों की निगाहें यूसुफपुर गांव पर टिकी रही और गांव वासी दिन भर पल-पल की खबर लेते रहे। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा भी बदमाश के संबंध में गोपनीय जानकारियां जुटाई जा रही हैं। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की और पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। फिलहाल मुजफ़्फरनगर पुलिस इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे रही है, इससे ऐसा लगता है कि पुलिस सुन्दर नामक अपराधी का अन्दरखाने आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, लेकिन इस मामले में कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है और मामले को मीडिया से छुपाया जा रहा है। दरअसल, गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। मामले में उत्तर प्रदेश से भी बदमाशों के सम्बन्ध जुड़े हुए बताये जा रहे हैं।

विदित है कि बीते रविवार को पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की जीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पंजाब सरकार की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई द्वारा हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पठानकोट के रहने वाले मनप्रीत को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था। गिरफ्त में आए मनप्रीत से भी पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि मनप्रीत से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार मुजफ्फरनगर के रहने वाले किसी सुंदर नाम के बदमाश ने मुहैया कराए थे। पंजाब पुलिस द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस से सम्पर्क साधा गया अथवा नहीं, इसकी जानकारी मीडिया के सामने नहीं लाई गई है।

वीडियो वायरल होने से सुंदर के नाम की मुजफ्फरनगर में हुई हलचल: पंजाब राज्य के मशहूर सिंगर की हत्या के मामले में अचानक मुजफ्फरनगर का नाम जुड़ जाने के कारण मुजफ्फरनगर दोबारा से सुर्खियों में आ गया है। मुजफ्फरनगर शहर पहले से ही किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार पंजाब में हुई सिंगर की हत्या के मामले में सुंदर नामक व्यक्ति का नाम आने से अधिक चर्चाओं में बना हुआ है, लेकिन इस ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।