देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पीएम मोदी के काफले में पंजाब में हुई सुरक्षा में चूक के मामले में बीजेपी ने राष्ट्रपति से जांच की मांग की है। राज्यपाल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर बीजेपी ने षड़यंत्र की आशंका जताई है। बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की।


बीजेपी ने पंजाब की कोंग्रेस सरकार को पीएम की सुरक्षा में विफल बताते हुए 5जनवरी की घटना की कठोर निंदा की है। बीजेपी ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।

राजभवन पहुंचे नेताओं में सांसद नरेश बंसल, विनय गोयल, अनिल गोयल, शादाब शम्स, पुनीत मित्तल, मधु बिष्ट , सहदेव पुंडीर, आदि सहित कई पदाधिकारी शामिल थे