देहरादून: BIG NEWS TODAY : फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे का कहना है कि 3 दशक पहले अखबार माँ कसम के बराबर होती थी. लेकिन आज का दौर थोड़ा अलग है. Dehradun प्रेस क्लब में पहुंचे हेमंत पाण्डेय ने बताया कि जल्दी ही वे विक्रम भट्ट की हॉन्टेड 2 फिल्म आ रही है जिसमें वो किरदार कर रहे हैं.
हेमंत पांडेय बोले कि मैं मुंबई में होते हुए भी उत्तराखंड में ही ज्यादातर रहा हूँ, मेरे संस्कार ऐसे रहे हैं. मेरे game में गांव के घर की मिट्टी ही है. अभिनय की दुनिया मे आने से पहले उत्तर उजाला में पत्रिकारिता भी की है हेमंत पाण्डेय ने.
Hemant पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में फ़िल्मों के लिए बहुत फ्रेंडली माहौल है. मुख्यमंत्री पुष्कर dhami ने फिल्म निर्माण पॉलिसी को बहुत असान बनाया है. हेमंत पाण्डेय uttranachal press club के नववर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. क्लब अध्यक्ष अजय राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, सम्प्रेषण मनोज जायदा, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट ने सम्मानित एवं अभिनंदन किया.
कार्यकारिणी सदस्य मौ. Faheem तन्हा, दरबान सिंह, विनोद pundir, मंगेश कुमार, सहित अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सदस्य शामिल हुए.

