कानपुर टेस्ट में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका

Sports


25 नवंबर से कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन पांच विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ बन सकते हैं. 

बता दें कि अश्विन के नाम 79 टेस्ट में 24.56 की औसत से 413 विकेट हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रहा है. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में भारत को 1893 विश्व कप जिताने वाले कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं. भज्जी के नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट हैं. वहीं अश्विन 413 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.