कन्या गुरुकुल में ‘भारतीय भाषा परिवार – मिले सुर मेरा तुम्हारा’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून द्वारा भारतीय भाषा उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को ‘भारतीय भाषा परिवार – मिले सुर मेरा तुम्हारा’ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. निशा यादव ने छात्राओं को भारत में बोले जाने वाली पांच भाषा परिवारों – भारोपीय, द्रविड़, मुंडा, चीनी – तिब्बती और अंडमानी भाषा परिवार की जानकारी छात्राओं से साझा की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे मुंडा, द्रविड़ व अन्य भाषाओं का प्रभाव हिंदी में भी शब्द, ध्वनि व व्याकरण के आधार पर देखने को मिलता है।

प्रो. रेणु शुक्ला ने भाषाई विविधता के विविध रंगों को भारत की ताकत बताते हुए कहा कि हर भाषा में ज्ञान – विज्ञान का अपार सागर समाहित रहता है और साथ ही भाषाएं एकता के सूत्र में बांधने का कार्य भी करती हैं। डॉ. रचना चौहान ने ‘भारोपीय’ शब्द का अर्थ बताते हुए, भारोपीय भाषा परिवार की व्यापकता से छात्राओं को परिचित कराया। डॉ. प्राची आर्य ने अपनी मातृभाषा के साथ ही अन्य भाषाओं को लेकर अपनी समझ बढ़ाने की बात छात्राओं से कही। इसके अलावा उन्होंने भाषाई सहिष्णुता व सौहार्द को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रो. हेमलता, प्रो. हेमन, डॉ. बबिता, डॉ सविता, डॉ ममता, डॉ. अंजुलता के साथ ही शोधार्थी व छात्राएं उपस्थित रहीं।