आईपीएल में नई टीम अहमदाबाद के हेड कोच हो सकते हैं आशीष नेहरा !

Sports


आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम अहमदाबाद के हेड कोच हो सकते हैं. आईपीएल में अहमदाबाद की टीम खेलती हुई दिखाई देगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2022 से पहले ऑक्शन भी होगा, जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में नेहरा को अहमदाबाद की फ्रेंचाईजी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.