BIG NEWS TODAY : देहरादून। उत्तराखंड के काशीपुर की निवासी समाज सुधारक के तौर पर चर्चित महिला शायरा बानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में काशीपुर की शायरा बानो ने मुलाकात कर प्रदेश में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए शायरा बानो ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से राज्य में महिलाओं को बराबरी के अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा यूसीसी लागू होने से राज्य में महिलाओं में खुशी का माहौल है।
उन्होंने कहा यूसीसी समाज में समानता स्थापित करेगा, जिससे देश और राज्य को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि का उत्तराखंड के काशीपुर निवासी शायरा बानों कुछ वर्ष पहले तीन तलाक के मामले में देश भर में चर्चा में आई थीं और महिला अधिकारियों के प्रति मुसलिम नियमों में सुधारों के लिए उनको आदर्श के तौर पर देखा गया था।

