भारामल बाबा मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (24 जुलाई, 2025)। ऊधमसिंह नगर के दौरे पर आज मुख्यमंत्री धामी रहे। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झनकईया खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक, पूजा-अर्चना  कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और राज्य की  उन्नति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में सेवा कर भक्तजनों को प्रसाद भी वितरित किया व प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर प्रकृति और मातृत्व को नमन किया।